आज होगा ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का समापन, झारखंड के मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि…

Today the 'National Tribal Dance Festival' will conclude, the Chief Minister of Jharkhand will be the chief guest...

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर । राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का समापन समारोह 3 नवम्बर को शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्य आतिथ्य और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में समापन समारोह संपन्न होगा। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : विदेशी नर्तक कलाकारों की आवाज में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ 

इन सब के अलावा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अंतिम दिन लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवरसिंह निषाद और द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा सहित सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे।