Today is last day of Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh

Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज अंतिम दिन, NCB के नए ऑफिस का करेंगे उद्घाटन, लेंगे इस विभाग की समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज अंतिम दिन, Today is last day of Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 11:48 AM IST
,
Published Date: August 25, 2024 8:04 am IST

रायपुरः Amit Shah’s visit to Chhattisgarh केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे का आज अंतिम दिन हैं। आज शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे। इससे पहले वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:30 बजे नवा रायपुर में नवनिर्मित NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:30 बजे सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे। बैठक में सीएम विष्णु देव साय और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहेंगे।

Read More : Curfew in Sagar : यहां की सभी दुकानें रहेंगी बंद, चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस का पहरा, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Amit Shah’s visit to Chhattisgarh शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की एक बड़ी बैठक ली। इस बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Read More : Police Action in Chhatarpur Case : थाने पर हमले से पहले मौलाना ने जारी किया था वीडियो, लोगों से की थी ये अपील, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

नक्सलवाद को खत्म करने बनाई गई रणनीति

नवा रायपुर के एक होटल में आयोजित बैठक में नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। कहीं 3 राज्यों का तो कहीं 2 राज्यों का संयुक्त टास्क फोर्स बनाया गया है, जहां जैसा जंक्शन है वह बनाया गया है, सूचनाओं के आदान-प्रदान का खाका मजबूत किया गया है और संयुक्त टास्क फोर्स के हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers