अमरकंटक: धर्म तीर्थ पर्यटन और आस्था की नगरी अमरकंटक में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जहां अपने गुरुओं से मिलने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे थे और गुरु की पूजा के बाद लोगों ने अमरकंटक नर्मदा मंदिर का दर्शन करके विधिवत पूजा अर्चना की।
वही वैदिक और संस्कृत विद्यालयों के छात्रों की विशेष दीक्षा पूजा भी आज की गई। अमरकंटक में रायपुर के विधायक सत्यनारायण शर्मा भी कल्याण आश्रम पहुंचे रहे। पुजारियों के अनुसार आज के दिन का दर्शन का विशेष महत्व होता है, क्योंकि गुरु और नर्मदा दोनों का एक साथ दर्शन मिल पाता है और व्यक्ति के जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
Read More: Raipur News: गुरुजी से 20 लाख रुपए की ठगी नाइजिरियन ने, ऐसे बनाया शिकार
बता दें कि कल से शुरू होने वाले सावन को लेकर भी आज विशेष पूजा अर्चना की गई और 2 महीना पढ़ने वाले सावन को लेकर विशेष तैयारियां और पूजा की जा रही है।