रायपुर। Today Arvind Kejriwal will come to Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस ओर बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी में इस चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में आज आम आदमी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
Today Arvind Kejriwal will come to Chhattisgarh इस दौरान आज अरविंद केजरीवाल राजधानी रायपुर स्थित जोरा में दोपहर 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे और साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगूल फूकेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे। दिल्ली और पंजाब में हो रहे कामों को लेकर अपनी उपलब्धि बताएंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आप समर्थक और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के बाद पंजाब में चुनाव लड़ी है। पंजाब में आम आदमी की सरकार है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।