Robbery in Durg : टिंबर कारोबारी के घर डकैती, पति-पत्नी के हाथ पैर बांधकर लाखों का सोना लेकर फरार हुए आरोपी

Robbery in Durg : अंजोरा थाना क्षेत्र के गनियारी गाँव में टिंबर कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 02:39 PM IST

दुर्ग: Robbery in Durg : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में हत्या, लूट, चाकूबाजी और मारपीट जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है और वे लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर भी दुर्ग में एक बड़े अपराध को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : New Criminal Laws: देशभर में 1 जुलाई से बदल जाएगा आपराधिक कानून, बेहतर ढंग से पालन के लिए पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण 

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही जांच

Robbery in Durg :  दरअसल, अंजोरा थाना क्षेत्र के गनियारी गाँव में टिंबर कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पांच आरोपी व्यापारी के घर पहुंचे और पति-पत्नी के साथ पैर बांध दिए। इसके बाद आरोपी व्यापारी के घर से 35 तोला सोना और 25 हजार नकदी लेकर घर से फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी ने जैसे तैसे खुद को मुक्त करवाया और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp