FIR registered against 7 people including Anil Agarwal In Tilda Truck Fire Case

Tilda-Newra News : ट्रकों में आग लगाने वालों के खिलाफ तिल्दा पुलिस का एक्शन, अनिल अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज

Tilda-Newra Truck Fire Case : रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से 22 वर्षीय युवक राहुल साहू की मौत हो गई थी

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: November 5, 2024 / 12:08 AM IST
,
Published Date: November 5, 2024 12:08 am IST

रायपुर : Tilda-Newra Truck Fire Case : राजधानी रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में सोमवार को कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से 22 वर्षीय युवक राहुल साहू की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने कोटा रोड स्थित सारथी ट्रेडर्स के बाहर खड़े दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं भीड़ ने सारथी ट्रेडर्स के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की थी। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ट्रक जलाने वालों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। तिल्दा-नेवरा पुलिस ने रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल सहित सात के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : CG NAN Scam: नान घोटाले मामले में EOW का बड़ा एक्शन, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा, अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ दर्ज की FIR 

क्या है पूरा मामला

Tilda-Newra Truck Fire Case : बता दें कि, सोमवार को तिल्दा-नेवरा के कोटा रोड पे स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के युवक के परिजनों समेत 300 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया है।

कार चालक ने किया सरेंडर

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तिल्दा थाने के सामने चक्काजाम कर दिया था। वहीं युवक को ठोकर मारने वाले कार सवार ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया था । ग्रामीणों ने तिल्दा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सारथी ट्रेडर्स के गैरेज के सामने सड़क पर ट्रक खड़े करने की शिकायत थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : #TheBigPictureWithRKM: भाजपा की चुनावी रणनीति में ‘माटी, बेटी और रोटी’ सबसे अहम.. आखिर झारखण्ड में BJP कैसे करेगी सत्ता में वापसी? देखें बिग पिक्चर..

अतिरिक्त बल पहुंचा था मौके पर

Tilda-Newra Truck Fire Case : बता दें कि, इस घटना के बाद सारथी ट्रेडर्स के पास हो रहे बवाल को रोकने के लिए पहुंची तिल्दा पुलिस को भी ग्रामीणों ने दौड़ा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण, सीएसपी विधानसभा और कई थानों के टी आई समेत अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे थे। पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा था और भीड़ को शांत करवाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers