Publish Date - March 21, 2025 / 10:36 AM IST,
Updated On - March 21, 2025 / 10:37 AM IST
Ad
Road Accident in Balod | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
बालोद जिले में तीन बाइक की टक्कर से तीन लोगों की मौत, एक मासूम भी शामिल।
हादसा NH-930 जमरूवा के पास हुआ, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हादसे की वजह अभी तक नहीं पता चली।
बालोद: Road Accident in Balod प्रदेश के बालोद जिले में एक ददर्नाक हादसा हो गया। यहां एक साथ तीन बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 1 मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में भर्ती कराया गया।
Road Accident in Balod मिली जानकारी के अनुसार, घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। जहां तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। मृतक में एक मासूम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसा NH-930 जमरूवा के पास हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।