छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर |

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 10:39 AM IST
,
Published Date: March 25, 2025 10:39 am IST

रायपुर, 25 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आज सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)