छत्तीसगढ़ में मोटरसाइकिल के ट्रक से टकराने से तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में मोटरसाइकिल के ट्रक से टकराने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 09:59 AM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 09:59 AM IST

बालोद (छत्तीसगढ़), 16 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क पर खड़े एक ट्रक से मोटरसाइकिल के टकराने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात को अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानकी गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि एक ट्रक खराब हो जाने के कारण सड़क पर खड़ा था तभी मोटरसाइकिल उससे टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पीयूष साहू (17), अनिल साहू (18) और विकास ठाकुर (22) के रूप में हुई है। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राखी शोभना

शोभना