Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: Raipur Firing News Update : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी, चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब दिनहदाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर गोली चली है। यहां आदतन अपराधी शेख साहिल पर दो राउंड गोली चलाई गई है।
Raipur Firing News Update : यह पूरी घटना रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर की है। यहां जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे शेख साहिल पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। तीनों युवकों ने उसपर फायरिंग की। इस घटना में शेख साहिल के गले में गोली लगी है। शेख साहिल आदतन बदमाश है, उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। तीनों आरोपियों की पहचान शेख शाहनवाज, शाहरुख और हीरा के रूप में हुई है। एडिशनल एसपी ने आरोपियों के नामों की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास समेत अलग अलग अपराध दर्ज है। आरोपियों ने जेल के भीतर और शहर में दो गुटों के बीच गैंगवॉर के चलते हमला किया। जून माह से सितंबर माह तक जेल में दोनों गुटों के लोगों के बीच कई बार चाकूबाजी जैसी घटनाएं हुई है।
Raipur Firing News Update : बता दें कि, नशे के कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों गुटों के बीच कई दिनों से गैंगवॉर चल रहा है। वहीं इस मामले में जेल प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है। जेल प्रशासन ने चाकूबाजी की घटनाओं पर स्थानीय थाना को सूचना देकर FIR दर्ज नहीं करवाई थी। साथ ही जेल प्रशासन ने आपसी रंजिश वाले अपराधियों को भी एक साथ रखा था।
#EXCLUSIVE: सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली… आदतन अपराधी पर 2 राउंड फायरिंग #CGNews | #Chhattisgarh | @RaipurPoliceCG | @CG_Police | #aipur | @luckysandeeps
https://t.co/lEBNekgDry— IBC24 News (@IBC24News) November 4, 2024