कवर्धा : HM Vijay Sharma on Kamathi Controversy : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नवरात्रि में माता की मूर्ति स्थापना को गोंडवाना समाज ने रोक लगा दी थी। वहीं, भारी विवाद के बाद कल देर रात माता की मूर्ति स्थापित की गई थी। यह विवाद धीरे धीरे गहराता जा रहा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का कामठी विवाद पर बड़ा बयान सामने आया है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने बयान में कहा कि, कुछ लोग मंदिर और पूजा नहीं करने को लेकर विवाद कर रहे थे। पूर्वोत्तर के राज्यों में ऐसी ही शुरुआत हुई थी, लेकिन जिन लोगों ने हिंदू नहीं हूं बोला उनका कुछ नहीं बचा और सभी लोग हुलुलु हो गए। लोग अब अब लोग हुलुलु ना हो इसलिए उनको समझने गया था। जो भारत माता की जय कहता है वह हिंदू है।
HM Vijay Sharma on Kamathi Controversy : बता दें कि, कवर्धा जिले के कुकदुर थाना के कामठी गांव का है, जहां मंदिर प्रांगण में स्थापित 5 मंदिरों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गोंडवाना समाज के लिए लोगों ने देवी दूर्गा की मूर्ति की स्थापना पर रोक लगा दी गई थी। वहीं, मूर्ति की स्थापना पर रोक लगाए जाने के बाद एक बार फिर गांव में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की बैठक कराई और समझाइश दी, जिसके बाद माता की मूर्ति स्थापित किया जा सका।
बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से गांव में गोंडवाना समाज और अन्य समाज के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था। गोंडवाना समाज की ओर से गांव के मंदिरों में कब्जा कर लिया गया था और वहां पर समाजिक झंडा लगा दिया गया था। इतना ही नहीं समाज की ओर से ये भी दावा किया गया कि ये मंदिर अब गोंडवाना समाज का है। इसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था।