बिलासपुर : OP Chaudhary targeted Congress : देश में आगामी लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। देश भर में कभी भी आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने जहां छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, तो वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद से ही भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
OP Chaudhary targeted Congress : इसी कड़ी में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस में कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता। कांग्रेस अपने नेताओं को जबरन टिकट देकर चुनाव लड़ा रही है। मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि, कांग्रेस की स्थिति दुढ़ती नांव की तरह है। डूबते नांव में जिस तरह भागने की कोशिश होती है, वही स्थिति कांग्रेस में हो रही है। छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठी है। प्रदेश की जनता 11 सीटों पर बीजेपी को जीताकर 11 कमल फूल पीएम मोदी को समर्पित करेगी।
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
7 hours ago