भिलाई-दुर्ग।BSP plant accident: BSP यूनिवर्सल रेल मिल हादसा मामलें में प्रबंधन ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है। इस हादसे में शिफ्ट इंचार्ज को भी दोषी माना गया है। दरअसल कल अलसुबह रेल मिल में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया था। जिसे सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने टीम बनाकर मामले की जांच करनी शुरू कर दी थी।
BSP plant accident: बता दे कि जांच में ठेकेदार और शिफ्ट इंचार्ज की लापरवाही सामने आयी। जिसके बाद प्रबंधन ने ठेकेदार पर 20 हज़ार का जुर्माना लगाया और शिफ्ट बनाने वाले व्यक्ति को भा दोषी करार दिया। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि 12 घंटे से ठाका श्रमिकों से काम लिया जा रहा था, जिस वजह से कर्मी को झपकी आया और क्रेन पुलपीट से टकरा गई और घटना स्थल में भगदड़ मच गई जिसमें एक कर्मी घायल भी हुआ। वहीं इस हादसे के बाद लगभग 5 घंटे तक काम ठप रहा।