रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 236 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 80 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 528 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Active covid cases in Chhattisgarh ; आज 236 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 2 हजार 458 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 87 हजार 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1918 हो गई है।
Read More: क्या आप वर्जिन हैं? जानिए इस सवाल के जवाब में एक्शन हिरो टाइगर श्रॉफ ने कही ये बड़ी बात
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 17,
दुर्ग- 11
राजनांदगांव- 01,
बालोद- 03
बेमेतरा- 00,
कवर्धा- 00
धमतरी- 07,
बलौदा बाजार- 87
महासमुंद- 01,
गरियाबंद- 01
बिलासपुर- 06,
रायगढ़- 04
कोरबा- 24,
जांजगीर- 04
मुंगेली- 00,
बीजापुर- 16
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 02
सरगुजा- 01,
कोरिया- 03
सूरजपुर- 00,
बलरामपुर- 01
जशपुर- 06,
बस्तर- 08
कोंडागांव- 03,
दंतेवाड़ा- 05
सुकमा- 09,
कांकेर- 14
नारायणपुर- 02,
अन्य-02
CG fraud News: क्या आप भी खेलती हैं बीसी? जरूर…
7 hours ago