no water supply in these areas of the capital Raipur tomorrow

Water Crisis In Raipur : राजधानी रायपुर के इन इलाकों में कल नहीं होगी जलापूर्ति, कहीं आपका एरिया भी तो नहीं है शामिल, देखें यहां

Water Crisis In Raipur : राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को गुरूवार को पानी के लिए तरसना पड़ सकता।

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 07:03 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 7:01 pm IST

रायपुर : Water Crisis In Raipur : राजधानी रायपुर निवासियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को गुरूवार को पानी के लिए तरसना पड़ सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि, रावणभाठा स्थित फिल्टरप्लांट के 150 एमएलडी प्लांट के क्लियर वॉटर पंप हाउस में लगे पंप में लगे एनआरव्ही वाल्व में खराबी आने के कारण उन्हें बदला जाएगा। वाल्व बदले जाने के कारण राजधानी रायपुर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें : Kharmas Kab Khatm Hoga: कब खत्म होगा खरमास? जनवरी में शादी के लिए 10 शुभ दिन और शुभ मुहूर्त 

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Water Crisis In Raipur :  एनआरव्ही वाल्व बदलने के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवर हेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, एवं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओव्हरहेड टैंक बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर एवं मोतीबाग ओव्हरहेड टैंक में 9 जनवरी गुरूवार के दिन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 10 जनवरी शुक्रवार से फिर से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers