Janjgir-Champa Me Chakubaji

Janjgir-Champa Me Chakubaji: प्रदेश के इस जिले में फिर हुई चाकूबाजी, बदमाशों ने दो युवकों पर किया हमला, एक की हालत गंभीर

Janjgir-Champa Me Chakubaji: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है, जिससे पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: February 17, 2025 / 09:26 AM IST
,
Published Date: February 17, 2025 9:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है।
  • बारात में शामिल होने गोमदा गांव से आए 2 युवकों साहिल पटेल और रामधन पटेल पर चाकू से हमला किया गया है।
  • घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

जांजगीर-चाम्पा: Janjgir-Champa Me Chakubaji: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है, जिससे पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। चाम्पा में बस स्टैंड के आगे रामबांधा तालाब के किनारे बारात में शामिल होने गोमदा गांव से आए 2 युवकों साहिल पटेल और रामधन पटेल पर चाकू से हमला किया गया है। घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, जिसमें 1 युवक रामधन पटेल की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam Paper Leak Case : बोर्ड एग्जाम से पहले पेपर लीक गिरोह सक्रिय, इस जगह हो रही एडवांस बुकिंग, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इस वजह हुई वारदात

Janjgir-Champa Me Chakubaji: घायल एक युवक ने बताया कि हमला करने वाले बदमाशों की संख्या 15 से ज्यादा थी और 5-6 ने चाकू पकड़ रखा था। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। हमला करने वाले बदमाश, चाम्पा के बताए जा रहे हैं। दरअसल, बम्हनीडीह क्षेत्र के गोमदा गांव से चाम्पा बारात आए थे ,यहां डीजे में नाच रहे थे, तभी बदमाशों ने किसी से मारपीट करने की बात कहते हुए युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इधर, घायल युवकों के बयान से आरोपियों की पहचान होगी और स्पष्ट संख्या आएगी। फिलहाल, 15 से ज्यादा युवकों द्वारा चाकू मारने की बात घायल एक युवक ने कही है।