Chakubaji In Raipur

Chakubaji In Raipur: राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, भाई ने भाई को मारा चाक़ू, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Chakubaji In Raipur: राजधानी रायपुर के उरला इलाके में युवक पर चाकू से हमला किया गया है। उरला इलाके के सतनामी चौक में इस घटना को अंजाम दिया

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: March 23, 2025 / 01:02 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर के उरला इलाके में युवक पर चाकू से हमला किया गया है।
  • उरला इलाके के सतनामी चौक में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
  • पुराने पारिवारिक विवाद के चलते मोहित चतुर्वेदी ने अभिषेक गेंड्रे नामक युवक को चाक़ू मार दिया।

रायपुर: Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहा है। पुलिस की गश्त और मुस्तैदी के बीच भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी लूट, चाकूबाजी, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के उरला इलाके में युवक पर चाकू से हमला किया गया है।

यह भी पढ़ें: Anupama 23 March 2025 Written Update: जेल से भागेगा राघव, अनुपमा को जेल में मिलेगी डायरी, शो का अपकमिंग एपिसोड होगा धमाकेदार 

रिश्ते में भाई है आरोपी

Chakubaji In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के उरला इलाके के सतनामी चौक में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यहां पुराने पारिवारिक विवाद के चलते मोहित चतुर्वेदी ने अभिषेक गेंड्रे नामक युवक को चाक़ू मार दिया। इस घटना में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में उरला पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक रिश्ते में भाई है। आरोपी मोहित घायल युवक अभिषेक की बुआ का बेटा है।