Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Raipur Mujgahan Thana News : राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में देर रात जमकर बवाल हुआ। यहां शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना जैसे ही आरोपियों के परिजनों और साथियों को लगी सभी लोग थाने पहुंच गए और परिसर में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं लोगों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ भी की है। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग एक आरोपी आसकरण को पुलिस की हिरासत से भगाकर ले गई।
Raipur Mujgahan Thana News : वहीं, इस मामले की सुचना मिलते ही सीएसपी, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाला। आसकरण को भगाकर ले जाने के बाद कुछ लोग छोटू बंजारे नामक आरोपी को छुड़वाने के लिए भी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए आरोपियों को मुजगहन थाने से गंज थाना लाया गया है। आरोपियों को गंज थाना लाने की सूचना पर रहवासी गंज थाना पहुंच गए। रहवासियों ने आरोप लगाया कि, आरोपी आसकरण की रिहाई हो गई है। पुलिस बाकी आरोपियों को भी रिहा करे।
Raipur Mujgahan Thana News : इस मामले में रायपुर ग्रामीण के एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि, जिस क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहां से लगातार शराब बिक्री के मामले सामने आ रहे थे। इसमें आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथियों की संलिप्तता की बात सामने आई थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके परिजन थाने आए थे, जिन्हे समझकर वापस भेज दिया गया है। वहीं आरोपी आसकरण को उसके समर्थक इससे पहले भी एक बार राखी थाने में हंगामा कर उसे लेकर फरार हुए थे।