BJP MLAs surrounded Home Minister Vijay Sharma over religious conversion

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में धर्मांतरण पर हुआ घमासान, भाजपा विधायकों ने गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरा,

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: बजट सत्र के 13वें दिन ध्यानाकर्षण के दौरान विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 01:03 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 1:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन है।
  • बजट सत्र के 13वें दिन ध्यानाकर्षण के दौरान विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
  • भाजपा के विधायकों ने गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरते हुए तीखे सवाल किए।

रायपुर: CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन है। बजट सत्र के 13वें दिन ध्यानाकर्षण के दौरान विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर द्वारा ध्यानाकर्षण में लाए गए मुद्दे पर भाजपा के विधायकों ने गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरते हुए तीखे सवाल किए, जिनमें बस्तर में हो रहे धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई गई। इस मुद्दे पर बस्तर से भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ एक ठोस समय सीमा निर्धारित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के कई गांवों में लोग प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें: Raipur MIC Member Declaration: रायपुर महापौर मीनल चौबे ने घोषित किए MIC सदस्यों के नाम, इन 14 पार्षदों को मिली जिम्मेदारी

नीलकंठ टेकाम ने लगाए गंभीर आरोप

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: नीलकंठ टेकाम ने कहा, “बस्तर में धर्मांतरण का खेल चल रहा है और यह आदिवासी संस्कृति को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहा है। अगर यही स्थिति रही, तो बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को इस श्रेणी में नहीं रखा जा सकेगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान धर्मांतरण कानून का पालन ठीक से नहीं हो रहा है। उनकी यह टिप्पणी विधानसभा में उपस्थित भाजपा नेताओं को समर्थन प्राप्त हुई, जिनमें रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Anupama Written Update 17 March 2025: प्रेम और राही की नजदीकियों से बढ़ेगी मोटी बा की नाराजगी, अनुपमा के सामने होगा बड़ा खुलासा, लेटेस्ट एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट 

रायपुर से भी सामने आ रहे धर्मांतरण के मामले: राजेश मूणत

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: राजेश मूणत ने कहा, “रायपुर में भी धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। हिंदू समाज को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए थाने में सूचना देनी होती है, लेकिन क्या प्रार्थना सभाओं के आयोजकों को थाने में सूचना देने की जरूरत नहीं है? क्या ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?”

इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई शिकायत है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में 18 संस्थाएं विदेशी फंडिंग प्राप्त कर रही हैं, जो धार्मिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से नज़र रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ramadan Wish In Hindi: रमजान पर अपनों को भेजें ये शानदार शुभकामना संदेश, इबादत की ख़ुशी में होगी बढ़ोतरी

विधायक रायमुनि भगत ने भी उठाया मुद्दों

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: इस मुद्दे को और गंभीरता से उठाते हुए, भाजपा विधायक रायमुनि भगत ने जशपुर जिले में धर्मांतरण के मामलों का जिक्र किया। उन्होंने एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा, “एक बुजुर्ग मां अपने बच्चे का अंतिम संस्कार हिंदू रीति से करना चाहती थीं, लेकिन गांव में हिंदू परिवारों की संख्या अब घटकर केवल 7 रह गई है। इस स्थिति में कब तक हिंदू रीति से अंतिम संस्कार हो सकेंगे?” उन्होंने गृह मंत्री से यह सवाल किया कि इस तरह की परिस्थितियों में क्या किया जाएगा, और क्या सरकार इस पर कार्रवाई करेगी।

जल्द बनाया जाएगा नया कानून : गृह मंत्री विजय शर्मा

CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा, और संबंधित शिकायतों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं ध्यानाकर्षण का गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश में जल्द ही धर्मांतरण को रोकने के लिए एक नया कानून बनाने की घोषणा की है। यह कदम अजय चंद्राकर के ध्यानाकर्षण पर उठाया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में धर्म स्वातंत्र विधेयक 1968 लागू है, लेकिन नए प्रावधानों के साथ एक नया कानून बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि यह नया कानून देश के सर्वश्रेष्ठ प्रावधानों के साथ लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में 153 संस्थाएं विदेशी फंडिंग पर चल रही हैं और इन संस्थाओं को 200 से 300 करोड़ रुपये का फंड राज्य से भी मिलता है। इन सभी पर कड़ी नजर रखने की बात भी कही गई।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में धर्मांतरण को लेकर क्या हंगामा हुआ?

धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण किया, जिस पर भाजपा विधायकों ने गृह मंत्री विजय शर्मा से तीखे सवाल किए। उन्होंने बस्तर में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जताई और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात की।

क्या छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए नया कानून बनाया जाएगा?

हां, गृह मंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए जल्द ही नया कानून बनाया जाएगा, जो देश के सर्वश्रेष्ठ प्रावधानों के साथ लागू होगा।

क्या छत्तीसगढ़ विधानसभा में धर्मांतरण के मामलों में विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया गया है?

जी हां, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर में 18 संस्थाएं विदेशी फंडिंग प्राप्त कर रही हैं, जो धार्मिक गतिविधियों में संलिप्त हैं, और इन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में धर्मांतरण के खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे?

धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ विधानसभा में जल्द ही नया कानून लाने की योजना है, और संबंधित शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे पर किस विधायक ने क्या कहा?

भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम ने बस्तर में धर्मांतरण पर कड़ी टिप्पणी करते हुए ठोस समय सीमा निर्धारित करने की बात की। वहीं, राजेश मूणत ने रायपुर में भी धर्मांतरण के मामले सामने आने की चिंता जताई।