पत्थलगांव : पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग फिर तेज हो गई है। अपनी मांग पूरी कराने के लिए स्थानीय लोगों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। लोगों ने बस स्टैंड चौराहे पर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने कांसाबेल और फरसाबहार विकासखंड को मिलाकर प्रस्तावित नए जिले का नक्शा तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: संगीत जगत को बड़ा झटका! फेमस संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
आज से डेढ़ दशक पहले कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पत्थलगांव को जिला बनाने का वादा किया था.. लेकिन हार के बाद ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रामीणों ने मांग तेज कर दी है।
Follow us on your favorite platform: