भिलाई : Theft By Minor इंटरनेट में लगातार चल रही कोरियन वेब सीरीज और डांस शो की दीवानगी का एक अलग तरह का मामला भिलाई से सामने आया है। भिलाई के खुर्सीपार की 13 वर्षीय नाबालिक लड़की पर डांस की ऐसी दीवानगी छाई कि वह घर से 50 हजार रुपये और गहने लेकर दिल्ली भाग गई। घरवालों को जब इस बात का पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू की, जिसके बाद यह लड़की दिल्ली से असम की ओर जा रही एक ट्रेन में होने की सूचना मिली, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने जीआरपी मुरादाबाद और आरपीएफ के सहयोग से इसे मुरादाबाद स्टेशन में उतारा।
Datia News: चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
Theft By Minor एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खुर्सीपार थाना की टीम के द्वारा लड़की को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए भिलाई लाया गया। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बेटी लगातार कोरियन डांस की वीडियो देखती थी और दिल्ली में किसी से चैटिंग में बातें करती थी और इसी बीच उसे डांस सीखाने का झांसा देकर पैसे के साथ दिल्ली बुलाया गया था। वह नेपाल से विदेश जाने की तैयारी में थी।