रायपुर : CG Flora Max Chit Fund: प्रदेश में हजारों महिलाएं और परिवार इस चिटफंड कंपनीज की ठगी का शिकार हैं। पीड़ित महिलाएं अपने पर लादे गए फर्जी लोन को लेकर मदद और राहत के लिए दर-दर भड़क रही हैं लेकिन मिल रही है नेताओं की बेरूखी और सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर..सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने एक तस्वीर जारी कर मौजूदा मंत्री को चिटफंड कंपनी फ्लोरामैक्स से जोड़ा तो अब बीजेपी ने तस्वीर जारी कर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेता की पत्नी का मुख्य आरोपी के साथ एक फोटो जारी कर, इस गठजोड़ पर सवाल उठाए। दो दिनों में, दो तस्वीरों ने सियासी घमासान बढ़ा दिया है। सवाल ये है कि इन दो तस्वीरों के बाद किसी दूसरी तस्वीर के लिए भी गुजाइंश बाकी तो नहीं है?
छत्तीसगढ़ की हजारों महिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने और मदद के नाम पर लोन देने का झांसा देकर महिलाओं को ठगा गया। महिलाओं के नाम पर लोन निकालकर करोड़ों की रकम डकार कर फर्जी कंपनियां फुर्र हो गईं। अलग-अलग नामों वाली कंपनीज ने ऐसा ही तकरीबन 500 करोड़ रुपये लूटे हैं। फ्लोरामैक्स भी उन्हीं धोखेबाज कंपनियों में से एक नाम है। दो दिन पहले उसी फ्लोरामैक्स कंपनी की शिकार महिलाओं ने रायगढ़ में रामविचार नेताम और लखनलाल देवांगन का काफिला रोककर घेराव किया। जिसपर मंत्री का धमकाने वाला अंदाज वायरल हो गया, कांग्रेस ने फौरन इसे मुद्दा बनाते हुए, इसे सत्ता का घमंड बताते हुए बीजेपी को घेरा।
CG Flora Max Chit Fund: इसके बाद कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक्स पोस्ट किया कि, ये वही मंत्री हैं जिन्होंने पहले चिटफंड कंपनी का उद्घाटन किया अब जब वही कंपनी महिलाओं के पैसे लेकर भाग गई और महिलाएं उनसे न्याय मांगने आई, तो उन्हें धमका कर बाहर करने की बात कर रहे हैं। पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी, एक दफ्तर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- फ्लोरामैक्स का उद्घाटन करने में मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है, आखिर ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों जुड़ता है। जवाब में मंत्री लखनलाल देवांगन ने लिखा- जिस तस्वीर को भूपेश ने फ्लोरामैक्स के उद्घाटन के तौर पर पोस्ट किया है, वो फ्लोरोमैक्स का नहीं, उत्कर्ष बैंक का है। मामला यहीं नहीं थमा। मंगलवार को बीजेपी ने, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी, मेयर रेणु अग्रवाल की तस्वीर जारी कर बताया कि रेणु अग्रवाल फ्लोरोमैक्स कंपनी के दफ्तर में हैं, गबन के मुख्य आरोपी के साथ खड़ी हैं। .कांग्रेस से पूछा, अब बताए कांग्रेस कि 500 करोड़ की धोखाधड़ी का उनके पूर्व मंत्री से क्या कनेक्शन है? भाजपा का आरोप है कि दलालों पर कार्रवाई ना हो, इसलिए कांग्रेस दवाब बना रही है।
एक तरफ है अपना सबकुछ दांव पर लगाकर भी आज दर-दर भटक रही, धोखाधड़ी का शिकार महिलाएं…जिन्हें इंसाफ देने के बजाय मिल नेताओं की झिड़कियां। दूसरी तरफ है कांग्रेस-बीजेपी पर सियासी जंग कि चिटफंड कंपनियों को किसका संरक्षण है? वैसे असल सवाल ये है कि आरोप-प्रत्यारोप की इस नूराकुश्ती से क्या पीड़ित महिलाओं को कोई मदद मिलेगी, उनके अधिकार, उनके रूपये वापस लाने की जिम्मेदार कौन लेगा?