रायपुर। RSS Meeting: RSS की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है। RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की अध्यक्षता में बैठक जारी है। आज इस बैठक में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद है। बता दे कि तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय व सामाजिक परिदृश्य, शिक्षा, सेवा, आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। गौसेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता आदि विषयों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। संगठन के विस्तार और विशेष प्रयोगों की जानकारी भी साझा की जाएगी।
RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10 सितंबर से शुरू हो गई है। तीन दिवसीय इस बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री जैनम् मानस भवन में किया जा रहा है। बैठक का शुरुआत सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। प्रदेश के दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संघ की बैठक में शामिल हुए। बैठक में 36 संगठनों के प्रमुख अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।