रायपुर : CG Dhan Kharidi : प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेजी हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
CG Dhan Kharidi : वहीं, अब इस बैठक को लेकर प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री भगत ने कैबिनेट की बैठक के बारे में बयान देते हुए बताया कि, आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में पहले लिए गए महत्व पूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी। मंत्री भगत ने बताया कि, इस बार धान खरीदी का लक्ष्य 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल किया गया है। इसके साथ ही बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।