read more : dhanteras 2021 shubh muhurat hindi: नाराज हो जाएगी माता लक्ष्मी, अगर धनतेरस आपने कर दिया ये पांच काम

नवीन जिला ’मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी’ के गठन के संबंध में राजपत्र में प्रकाशित सूचना की अनुसूची के अनुसार दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले की सीमाओं को परिवर्तित करना, नये जिले ’मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी’ का सृजन करना तथा उनकी सीमाओं को परिभाषित करना प्रस्तावित किया गया है। अनुसूची के अनुसार नवीन जिला ’मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी’ के गठन के लिए परिवर्तन का स्वरूप जिला राजनांदगांव के उपखंड मोहला एवं मानपुर तथा तहसील मोहला, मानपुर एवं अम्बागढ़ चौकी को समाविष्ट कर नवीन जिला ’’मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी’ का सृजन प्रस्तावित किया गया है। प्रकाशित सूचना के अनुसार इस नवीन जिले की सीमाएं- उत्तर-तहसील छुरिया जिला राजनांदगांव, दक्षिण सीमा-तहसील दुर्गकोंदल एवं पंखाजुर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर, पूर्व सीमा-तहसील डौण्डी एवं डौण्डी-लोहारा जिला बालोद, पश्चिम सीमा- महाराष्ट्र राज्य की सीमा प्रस्तावित की गई है।

read more : 14 नवंबर को होगा लोकवाणी का 23वां प्रसारण, उद्यमिता और जनसशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल पर होगी बात

नवीन जिला ’सक्ती’ के गठन के संबंध में राजपत्र में प्रकाशित सूचना की अनुसूची के अनुसार बिलासपुर संभाग के जिला जांजगीर-चाम्पा की सीमाओं को परिवर्तित करना, नवीन जिला ’सक्ती’ का सृजन करना तथा उनकी सीमाओं को परिभाषित करना प्रस्तावित किया गया है। अनुसूची के अनुसार नवीन जिला सक्ती के गठन के संबंध में परिवर्तन का स्वरूप जिला जांजगीर-चाम्पा के उपखंड सक्ती एवं डभरा तथा तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, नया बाराद्वार तथा डभरा को समाविष्ट कर नवीन जिला सक्ती का सृजन प्रस्तावित किया गया है। इस नवीन जिले की सीमाएं उत्तर- तहसील करतला, जिला कोरबा, दक्षिण सीमा-तहसील सारंगढ़, जिला रायगढ़, पूर्व सीमा- तहसील खरसिया एवं रायगढ़ जिला रायगढ़, पश्चिम सीमा-तहसील सारागांव एवं बम्हनीडीह, जिला जांजगीर-चाम्पा प्रस्तावित की गई है।

read more : यहां फिर लगाया गया लॉकडाउन, संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद लिया गया बड़ा फैसला

इसी प्रकार नवीन जिला ’सारंगढ़-बिलाईगढ़’ के गठन के संबंध में राजपत्र में प्रकाशित सूचना की अनुसूची के अनुसार बिलासपुर संभाग के जिला रायगढ़ एवं बलौदाबाजार-भाटापारा की सीमाओं को परिवर्तित करना, नवीन जिला ’सारंगढ़-बिलाईगढ़’ का सृजन करना तथा उनकी सीमाओं को परिभाषित करना प्रस्तावित किया गया है। नवीन जिला ’सारंगढ़-बिलाईगढ़’ के गठन के परिवर्तन का स्वरूप जिला रायगढ़ के उपखंड सारंगढ़, तहसील सारंगढ़ एवं बरमकेला तथा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के उपखंड बिलाईगढ़ तथा तहसील बिलाईगढ़ को समाविष्ट करते हुए नवीन जिला ’सारंगढ़-बिलाईगढ’़ का सृजन प्रस्तावित किया गया है। इस नवीन जिले की सीमाएं उत्तर-तहसील पुसौर जिला रायगढ़ तथा तहसील डभरा, जिला जांजगीर-चाम्पा, दक्षिण सीमा-तहसील सरायपाली, जिला महासमुंद, पूर्व सीमा-तहसील अम्बाभौना, जिला बरगढ़ (उड़िसा), पश्चिम सीमा-तहसील कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा प्रस्तावित की गई है।