रायपुर : Daily wage workers strike : एक तरफ जहां प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी लगभग एक महीने से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते प्रदेश की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार के लिए भी संविदा कर्मचारियों को मनाना मुश्किल हो गया है। वहीं अब सरकार के लिए एक और नई मुसीबत आने वाली है।
Daily wage workers strike : दरअसल, प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 1 अगस्त से अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 1 से 7 अगस्त तक अपनी मांगो को लेकर जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो, वे सभी 8 अगस्त से नवा रायपूर स्थित तूता धरना स्थल पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार को अपनी मांगों से अवगत करवाएंगे।