HIV Cases in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेजी से बढ़ रही एड्स मरीजों की संख्या, BMO ने बताया क्यों बढ़ रहे HIV संक्रमित

HIV Cases in Chhattisgarh : नगर व ग्रामीण क्षेत्र में एचआईवी (एड्स) के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

HIV cases are increasing in Chhattisgarh

HIV cases are increasing in Chhattisgarh

पखांजुर। HIV Cases in Chhattisgarh : नगर व ग्रामीण क्षेत्र में एचआईवी (एड्स) के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पखांजुर इलाके में यह लाइलाज बीमारी लगातार तेजी से अपने पैर पसार रही है। और लगातार बढ़ती HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। सबसे ज्यादा एड्स मरीजों की संख्या कांकेर जिले के पखांजुर में बताया जा रहा है।

read more : Vivah Muhurat 2024: नवंबर और दिसंबर में बन रहें है विवाह के बेहद शुभ योग, इन तिथियों में गूंजेगी शहनाई, यहां देखें लिस्ट

23 एड्स मरीजों की मौत

HIV Cases in Chhattisgarh : ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीके सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार पखांजुर क्षेत्र में सन 2011 से अब तक 80 एड्स से पीड़ित मरीजों की संख्या दर्ज किया गया है। जिसमें से 23 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। एवं 22 मरीज अन्य राज्य में चले गए हैं। तथा 35 मरीजों की उपचार पखांजुर सिविल अस्पताल से किया जा रहा है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि समय समय पर सभी मरीजों की जांच किया जा रहा है एवं लगातर दवाई बितरण किया जा रहा है। वही गर्भवती महिलाओं की भी खास ख्याल रखा जा रहा है। डिलीवरी के समय सावधानी पूर्वक डिलीवरी कराया जाता हैं एवं बच्चे को दवाई तथा जांच समय समय पर किया जाता हैं।

 

बताना लाजमी होगा कि रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन,असुरक्षित यौन संबंध सहित अन्य कारण एड्स बढ़ने के कारण बताए जा रहे हैं। जागरुकता के अभाव में भी यह गंभीर बीमारी लगातार बढ़ रही है। विभाग द्वारा लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास तो किया जा रहा है। लेकिन लापरवाही और पलायन के चलते यह समस्या बढ़ रही है। जो दिन ब दिन प्रशासन के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो