बैलाडीला में चल रहे आंदोलन में तेजी, सुकमा के जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन, सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे प्रदर्शन स्थल

बैलाडीला में चल रहे आंदोलन में तेजी, सुकमा के जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन, सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे प्रदर्शन स्थल

  •  
  • Publish Date - June 11, 2019 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बस्तर । बैलाडीला मे चल रहे आंदोलन में तेजी आ गई है। आदिवासियों के इस आंदोलन को सुकमा के जन प्रतिनिधियों ने भी समर्थन दे दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के नेतृत्व में
सैकड़ों वाहनों में सवार होकर ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल की ओर कूच कर दिया है।

ये भी पढ़ें- माला लेकर इंतजार करता रहा दुल्हा, मंडप में आने से पहले ही फरार हो ग..

इस आंदोलन को सुकमा के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दे दिया है। सैकड़ों की संख्या में जिले भर के पंच- सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि बैलाडीला के आंदोलन स्थल पर पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- स्पेशल ट्रेन में 3 तीर्थ यात्रियों की मौत, 2 को गंभीर स्थिति में कि…

नंदराज पहाड़ को बचाने के लिए बैलाडीला में चल रहे आदिवासियों के आंदोलन में नवनिर्वाचित सांसद दीपक बैज, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे थे। यहां सांसद बैज ने आदिवासियों की आस्था से खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी थी। साथ ही उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ने का ऐलान किया। इधर, संयुक्त पंचायत संघर्ष समिति ने आंदोलन का विस्तार करते हुए मंगलवार से बचेली में भी उत्पादन ठप करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को रायपुर लौटेंगे कृषि मंत्री रविंद्र चौ…

आंदोलन को अजीत जोगी की jccj पार्टी भी समर्थन दे रही है। अजीत जोगी खुद आदिवसासियोंके आंदोलन को समर्थन देने के लिए बस्तर पहुंचे थे। खदानों के आवंटन को लेकर अजीत जोगी लगातार बघेल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पत्र लिखा है।