दुर्ग। ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर 13 फरवरी को शादी करने जा रहा है, इस शादी पर और इस शादी में शामिल होने वालों पर दुर्ग पुलिस की पैनी नज़र है। भिलाई दुर्ग के करीब 350 लोगों को शादी का निमंत्रण कार्ड मिला है। शादी को गोपनीय रखने कार्ड में वर और वधु दोनों के नाम को बदल दिया गया है, हालांकि इस कार्ड में माता पिता का नाम सही है।
शहर में कार्ड बॅटने और दुबई की एयर टिकट भेजे जाने की चर्चा के बाद से पुलिस की इस शादी पर नज़र है। पुलिस शादी में शामिल हो रहे लोगों की सूची तैयार कर रही है। सट्टा किंग की होने वाली पत्नी भी भिलाई से ही है।
बता दें कि ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प का मास्टरमाइंड सौरभ लंबे वक्त से दुबई में ही रह कर सट्टे के कारोबार को चला रहा है। दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई करके महादेव एप्प की ब्रांच को ध्वस्त कर रही है। पुलिस ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट नोटिस के लिए प्रस्ताव भी गृहमंत्रालय को भेजा है।
एसपी दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि पुलिस को इंतज़ार है सट्टे पर लाये जा रहे नए कानून का, जिसके बाद सौरभ चंद्राकर पर कार्रवाई करने वर्तमान में तैयार की जा रही 350 लोगों की इस सूची की भी मदद ली जाएगी।
read more: मुंबई की तटीय सड़क का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखें, परिजन ने की मांग