CM Sai On Bijapur Naxal Attack: ‘जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी’, सीएम साय ने नक्सल हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

CM Sai On Bijapur Naxal Attack: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 05:13 PM IST

रायपुर : CM Sai On Bijapur Naxal Attack: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

CM Sai On Bijapur Naxal Attack: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : Bijapur Naxal Attack: बीजापुर नक्सल अटैक पर सीएम, डिप्टी सीएम समेत इन दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, कहा-‘बहुत जल्द छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त ‘ 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp