CG News : नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौराहों को जल्द मिलेगा नाम, सरकार ने नामकरण के लिए गठित की कमेटी, इस नेता को मिली कमान

नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौराहों को जल्द मिलेगा नाम, The main roads and intersections of Nava Raipur will soon get names

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 03:16 PM IST

रायपुर। CG News नवा रायपुर अटल नगर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों के नामकरण और चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति नवा रायपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को सहेजने और उसके विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से बनाई गई है। वन मंत्री केदार कश्यप समिति के अध्यक्ष और वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदस्य होंगे।

Read More : Balodabazar Violence Case Update : बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, 5 और आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे 

CG News वन मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई वाली इस समिति में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, इंद्र कुमार साहू और गुरू खुशवंत साहेब सदस्य होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

Read More : Polygraph test of Sanjay Roy: महिला डॉक्टर से रेप का आरोपी खुद उगलेगा अपनी करतूतों का राज, शरीर पर लगाया गया ‘सच’ की जांच करने वाली मशीन

जानें क्या काम करेगी समिति?

समिति की जिम्मेदारी नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों के नामकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है, साथ ही विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने के प्रस्तावों पर भी विचार करना है। इस कार्य में स्थानीय लोगों की राय और सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। नवा रायपुर के विकास के इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp