रायपुर: CG Assembly Winter Session 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से आगाज हो चुका है। इससे पहले विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रबोध मिंज ने सरगुजा में सड़क निर्माण में पेड़ कटाई का मुद्दा उठाया है।
CG Assembly Winter Session 2024 कांग्रेस विधायक प्रबोध मिंज ने वन मंत्री केदार कश्यप से पूछा कि सरगुजा जिले में 2021-22 तक किन सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरगुजा जिले में 25 मार्गों के निर्माण के लिए अनापत्ति मांगी गई है। किसी भी प्रकार के अनापत्ति जारी नहीं की गई है।
प्रबोध मिंज के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वन भूमि क्षेत्र में सड़क या अन्य निर्माण के लिए, एनओसी जारी करने का प्रावधान नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार के जरिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है। वहां से अनुमति मिलती है। 24 सड़कों की एनओसी के लिए प्रस्ताव मिला था।
प्रबोध मिंज ने कहा कि एक हेक्टेयर से कम जमीन की जरूरत है, एनओसी नही मिलेगा तो वनवासियों तक सड़क कैसे पहुंचेगी, ग्राम सभा को जमीन देने का अधिकार है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2024 आज से यानी 15 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ है, जो पांच दिनों तक चलेगा।
बीजेपी विधायक प्रबोध मिंज ने सरगुजा में सड़क निर्माण के दौरान पेड़ कटाई के मुद्दे पर सवाल उठाया, जिसमें पूछा गया कि वन विभाग ने किन-किन सड़कों के लिए एनओसी दी है और कितने पेड़ काटे जाएंगे।
वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि वन भूमि पर सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी करने का प्रावधान नहीं है और राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 24 सड़कों के लिए एनओसी के प्रस्ताव मिले थे।
एनओसी (No Objection Certificate) आवश्यक है क्योंकि वन भूमि पर निर्माण करने से पहले भारत सरकार से अनुमति ली जाती है, ताकि पर्यावरणीय प्रभावों और वन संरक्षण के पहलुओं का ध्यान रखा जा सके।
इस सत्र के दौरान विकास, पर्यावरण, शिक्षा, और कृषि जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिनमें सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और राज्य के विकास से संबंधित विषय प्रमुख होंगे।