CG Assembly Winter Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में उठा सड़क निर्माण में पेड़ कटाई का मुद्दा

CG Assembly Winter Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में उठा सड़क निर्माण में पेड़ कटाई का मुद्दा

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 12:45 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 01:12 PM IST

रायपुर: CG Assembly Winter Session 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से आगाज हो चुका है। इससे पहले विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रबोध मिंज ने सरगुजा में सड़क निर्माण में पेड़ कटाई का मुद्दा उठाया है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: कष्ट में कटेगा इन राशि वालों का दिन, मिथुन और मीन वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

CG Assembly Winter Session 2024 कांग्रेस विधायक प्रबोध मिंज ने वन मंत्री केदार कश्यप से पूछा कि सरगुजा जिले में 2021-22 तक किन सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरगुजा जिले में 25 मार्गों के निर्माण के लिए अनापत्ति मांगी गई है। किसी भी प्रकार के अनापत्ति जारी नहीं की गई है।

Read More: Horoscope 16 December 2024 : आज इन राशियों पर बरसेगी बाबा महाकाल की कृपा.. आशीर्वाद पाकर धन्य हो जाएगा जीवन, नए कार्यों में मिलेगी सफलता 

प्रबोध मिंज के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वन भूमि क्षेत्र में सड़क या अन्य निर्माण के लिए, एनओसी जारी करने का प्रावधान नहीं है। इसके लिए राज्य सरकार के जरिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है। वहां से अनुमति मिलती है। 24 सड़कों की एनओसी के लिए प्रस्ताव मिला था।

Read More: Vijay Diwas 2024: भारत के लिए क्यों खास है 16 दिसंबर का दिन, बांग्लादेश से जुड़ा है कनेक्शन, जानें इतिहास 

प्रबोध मिंज ने कहा कि एक हेक्टेयर से कम जमीन की जरूरत है, एनओसी नही मिलेगा तो वनवासियों तक सड़क कैसे पहुंचेगी, ग्राम सभा को जमीन देने का अधिकार है।

FAQ Section:

1. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2024 कब शुरू हुआ है?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2024 आज से यानी 15 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ है, जो पांच दिनों तक चलेगा।

2. बीजेपी विधायक प्रबोध मिंज ने क्या सवाल उठाया?

बीजेपी विधायक प्रबोध मिंज ने सरगुजा में सड़क निर्माण के दौरान पेड़ कटाई के मुद्दे पर सवाल उठाया, जिसमें पूछा गया कि वन विभाग ने किन-किन सड़कों के लिए एनओसी दी है और कितने पेड़ काटे जाएंगे।

3. वन मंत्री केदार कश्यप ने क्या जवाब दिया?

वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि वन भूमि पर सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी करने का प्रावधान नहीं है और राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 24 सड़कों के लिए एनओसी के प्रस्ताव मिले थे।

4. एनओसी क्यों जरूरी है सड़क निर्माण के लिए?

एनओसी (No Objection Certificate) आवश्यक है क्योंकि वन भूमि पर निर्माण करने से पहले भारत सरकार से अनुमति ली जाती है, ताकि पर्यावरणीय प्रभावों और वन संरक्षण के पहलुओं का ध्यान रखा जा सके।

5. छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 के दौरान कौन से अन्य मुद्दे उठाए जा सकते हैं?

इस सत्र के दौरान विकास, पर्यावरण, शिक्षा, और कृषि जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिनमें सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और राज्य के विकास से संबंधित विषय प्रमुख होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp