दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदों के साथ रेलवे के जीएम और रायपुर रेल मंडल के डीआरएम मौजूद थे। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी शामिल हुए। इस बैठक ने कांग्रेस सांसदों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दा उठाएं।
वहीं राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के रावघाट बस्तर रेल लाइन परियोजना से जुडे सवालों पर रेल प्रशासन के जबाव से असंतुष्ट विकास तिवारी ने आपत्ति भी दर्ज भी कराई। दरअसल, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने रावघाट बस्तर रेल लाइन परियोजना को लेकर रेल प्रशासन से कई सवाल पूछे थे। सांसद रंजीत रंजन ने पूछा था कि बीआरपीएल इस योजना में काम क्यों नहीं कर रही है। इसके जवाबों से असंतुष्ट कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बैठक के अध्यक्ष विजय बघेल के सामने आपत्ति दर्ज कराई। इस पर बैठक अध्यक्ष विजय बघेल ने रेल अधिकारी को सांसद रंजीत रंजन द्वारा पूछे गये सवाल का पूरा लिखित जवाब देने हेतु निर्देशित किया।
Read More : JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सांसदों ने ट्रेनों की टाइमिंग और लंबी वेटिंग से होने वाली परेशानियों पर ध्यान दिलाया। कांग्रेस से राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने भी बिलासपुर-रायपुर रेल मंडल के यात्रियों को लगातार ट्रेनों के निरस्त होने से हो रही परेशानी का मामला उठाया। ट्रेनों में सुरक्षा, सरक्षा, बेहतर परिचालन, वंदे भारत पर पत्थरबाजी के सम्बन्ध में भी रेल जोन और मंडल अधिकारीयों को ध्यान दिलाया।