राजधानी में रेस्टारेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, पुलिस ने दी दबिश, संचालक को किया गिरफ्तार

The hookah bar was running under the guise of a restaurant in the capital

  •  
  • Publish Date - November 8, 2021 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुरः restaurant in the capital सीएम भूपेश बघेल के आदेश के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर के हुक्काबारों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच आज राजधानी के माना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।

read more : उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा मुफ्त में गेहूं और चावल, अगर ​राशनकार्ड धारी ने नहीं दिखाया ये डॉक्यूमेंट

restaurant in the capital माना पुलिस ने VIP रोड स्थित हुक्की डुक्की रेस्टारेंट में दबिश दी। पुलिस ने हुक्का पिलाते संचालक पूर्णा आडबंग उर्फ मोन्टू को गिरफ्तार किया है। रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ पुलिस ने कोटपा एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

read more : ‘क्या आपकी साली ड्रग्स तस्करी में शामिल हैं?’ उद्धव सरकार के मंत्री ने एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े से पूछा सवाल

बता दें कि राजधानी के हुक्काबारों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। रविवार को दो जगहों पर छापा मारकर संचालकों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही भारी मात्रा में हुक्का पॉट, जर्दा युक्त रॉ मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ी बरामद किया था।