Raipur firing case: रायपुर गोलीकांड में आरोपियों के गुर्गों ने दी खुली धमकी, वीडियो शेयर कर कहा बचे हुए भी... |

Raipur firing case: रायपुर गोलीकांड में आरोपियों के गुर्गों ने दी खुली धमकी, वीडियो शेयर कर कहा बचे हुए भी…

पोस्ट में मुख्य आरोपी शेख साहिल और शाहरुख को टैग कर बचे हुए लोगों को भी मारने की धमकी दी गई है। पोस्ट में गोलीकांड की खबर के वीडियो के अलावा जेल में बंद अपराधी साहिल के थाने और पुलिस वैन के वीडियो हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 07:28 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 7:25 pm IST

रायपुर: Raipur firing case राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के सामने गोलीकांड के मुख्य आरोपियों के गुर्गों की एक और कारतूत सामने आई है। आरोपी शेख शहनवाज और शाहरुख के भाई साहिल के नाम से इंस्टाग्राम में खुद को डान बताते हुए वीडियो पोस्ट किया गया है।

पोस्ट में मुख्य आरोपी शेख साहिल और शाहरुख को टैग कर बचे हुए लोगों को भी मारने की धमकी दी गई है। पोस्ट में गोलीकांड की खबर के वीडियो के अलावा जेल में बंद अपराधी साहिल के थाने और पुलिस वैन के वीडियो हैं।

read more:  पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि, देखते ही छलक पड़े आंखों से आंसू, अंतिम संस्कार के लिए भतीजे ने रखी थी ऐसी शर्त 

बता दें की साहिल खान भी हत्या के प्रयास और एनडीपीएस जैसे मामलों में रायपुर जेल में बंद है। गोलीकांड के कुछ घंटों पहले भी ऐसी ही पोस्ट से विवाद भड़का था। पुलिस ऐसे पोस्ट करने वालों की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बीते दिन रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बीते सोमवार को फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े गैंगवार शुरू हो गई, जहां एक गैंग के बदमाशों में दूसरे गैंग के बदमाश को जेल के बाहर गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जारी है।

read more:  OPS update: पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग क्यों कर रहे हैं सरकारी शिक्षक और कर्मचारी, जानें 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers