OP Chaudhary On Excise Scam Case

OP Chaudhary On Excise Scam Case : दिल्ली आबकारी घोटाले में हुई कार्रवाई की आंच पहुंची छत्तीसगढ़, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा – सबको मिलेगी सजा

OP Chaudhary On Excise Scam Case : आबकारी घोटाला मामले में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: March 22, 2024 / 12:54 PM IST
,
Published Date: March 22, 2024 12:54 pm IST

रायपुर : OP Chaudhary On Excise Scam Case : आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली समेत पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां आप और विपक्ष के लोग सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा के लोग इस कार्रवाई को सहीं बता रहे हैं। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में हुई कार्रवाई अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। आबकारी घोटाला मामले में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें : CM Kejriwal Arrested: क्या CM केजरीवाल के पूरे परिवार के खिलाफ भी की गई हैं ये बड़ी कार्रवाई? मंत्री ने पूछा, ‘आखिर क्यों..?

छत्तीसगढ़ में घोटाला करने वालो को मिलेगी सजा

OP Chaudhary On Excise Scam Case :  वित् मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ। इस शराब घोटाले को तत्कालीन सीएम की शह मिली थी। शराब घोटाले के पैसे से तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुर्सी बची रही। भूपेश बघेल ढाई साल के बाद भी सीएम के पद पर बने रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, उन्होंने शराब घोटाले का पैसा गांधी परिवार को पहुंचाया। मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि, प्रदेश में शराब घोटाला करने वालों को सजा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, महादेव ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR हुई है और ED न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers