रायपुर : guise of elections, the fence on development : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का विकास रोक रही है। आरोप लगे तो बीजेपी की ओर से जवाब मिलना स्वाभाविक है। धरमलाल कौशिक ने आरोप को बेबुनियाद करार दिया।
guise of elections, the fence on development : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र और राज्य के बीच टकराव बढ़ता दिख रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में बताया कि रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से चर्चा की थी ताकि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ सके। इस दौरान पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव कब है और बताने पर जवाब मिला कि उसके बाद ही गुंजाइश बनेगी। सीएम के आरोप पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र के मंत्री आते हैं तो छत्तीसगढ़ को कुछ ना कुछ जरूर देकर जाते हैं।
guise of elections, the fence on development : क्या वाकई विकास पर चुनावी ग्रहण लग गया है या फिर छत्तीसगढ़ की जनता केंद्र और राज्य में खींचतान का खामियाजा भुगत रही है। वजह जो भी हो लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों को इसका जवाब देना होगा क्योंकि चंद महीनों बाद ही दोनों ही दलों को जनता के बीच जाना है।