doctor gave wrong injection
doctor gave wrong injection: बलरामपुर। बलरामपुर में मेडिकल स्टोर में मासूम बच्चों से खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के संचालक ने दो साल की बच्ची को वायरल होने के बाद उसे इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक फरार बताए जा रहे हैं।
doctor gave wrong injection: दरअसल, कुसमी मेडिकल स्टोर में दो साल की मासूम बच्ची को वायरल होने के बाद गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिसके बाद बच्ची खून की उल्टी करने लगी। परिजनों के अस्पताल लेकर पहुंचने के दौरान ही रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। कुसमी मेडिकल स्टोर के संचालक गलत इंजेक्शन लगा कर फरार बताए जा रहे हैं।
doctor gave wrong injection: प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल के साथ क्लीनिक को सील कर दिया है। साथ ही फरार संचालक की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।