दीपका विस्तार परियोजना के इंजीनयर ने पानी टंकी पर चढ़कर दी जान से मरने की धमकी, एक घंटे की मशक्कत के बाद हुआ ये

Deepka Extension Project : जिला प्रशासन के अधिकारी उस वक्त सकते में आ गए जब दीपका विस्तार परियोजना के एक इंजीनियर ने पानी टंकी से कूदकर

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 02:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कोरबा। Deepka Extension Project : जिला प्रशासन के अधिकारी उस वक्त सकते में आ गए जब दीपका विस्तार परियोजना के एक इंजीनियर ने पानी टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे दी। इंजीनियर ने यह कदम अपने अधिकारीयों से परेशान होने के बाद उठाया। जैसी ही इस बात की जानकारी विभाग के अधिकारीयों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और इंजीनयर को शांत करवाया।

यह भी पढ़े : फिर बढ़ी राणा दंपत्ति की मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुई FIR, पहले भी जा चुके हैं जेल

अधिकारीयों पर लगाया परेशान करने का आरोप

Deepka Extension Project : दरअसल एन.के तिवारी दीपिका विस्तार परियोजना के इंजीनियर है। वे 100 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गए और वहां से कूदने की धमकी देने लगे। जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि परियोजना के अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं, इसलिए वो अब जीना नहीं चाहते। जैसे ही इस बात की जानकारी भाग के अधिकारियों को मिली तो वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस और अधिकारी धीरे-धीरे कर टंकी पर चढ़े और इंजीनियर को वहीं समझाया, तब जाकर यह पूरा मामला शांत हुआ।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इंजीनियर एन.के तिवारी को नीचे उतारा गया।

 

यह भी पढ़े : ब्वॉयफ्रेंड की याद आने पर ऐसी हरकतें करती है लड़कियां, जानकार दंग रह जाएंगे आप