demand of the in the cabinet meeting : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहकारिता के कर्मचारियों की मांग पूरी होने की घोषणा कल की कैबिनेट बैठक में हो सकती है। जानकारी के अनुसार खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, प्रेम साय टेकाम, खाद्य सचिव से कर्मचारियों की विशेष चर्चा हुई है । चर्चा में कैबिनेट में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल की सौगात, किसानों के खाते में ट्रांसफर की गोधन न्याय योजना की राशि
बता दें कि 8 नवंबर से 5 सूत्री मांगों को लेकर सहकारिता के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य में 22 नवंबर यानि कल कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कर्मचारियों की मांग को पूरा करने की घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर की हवा भी हुई प्रदूषित, सिविल लाइन इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र
गौरतलब है कि प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू की जाएगी। इस दौरान खरीदी से पहले कमर्चारियों की हड़ताल शासन के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:विजयन ने राष्ट्रीय राजमार्ग-66 को छह लेन का बनाने की मंजूरी देने पर गडकरी का आभार जताया