दूल्हे की इस हरकत को देख ठनका दुल्हन का माथा, जय माला से पहले ही लिया ये बड़ा फैसला, पूरे परिवार में मचा बवाल

Bride Refused to Marry: दूल्हे की इस हरकत को देख ठनका दुल्हन का माथा, जयमाला से पहले ही लिया ये बड़ा फैसला, पूरे परिवार में मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 01:22 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 01:22 PM IST

बैकुंठपुर: Bride Refused to Marry जुलाई महीने में फिर से शादियों के सीजन शुरू हो गए हैं। देश के अलग अलग क्षेत्रों में जमकर शादियां हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस शादियों के सीजन में अक्सर कई प्रकार की घटनाएं होती है। जिसकी वजह से शादियां टूट जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले सामने आया है। जहां दूल्हे को बिना दुल्हन के ​ही वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद पूरे बारातियों में हड़कंप मच गया।

Read More: Heavy Rain in Karnataka: अब डराने लगी बारिश, तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील 

Bride Refused to Marry मिली जानकारी के अनुसार, घटना बैकुंठपुर के आनी गांव की है। दरअसल, यहां एक बारात बैकुंठपुर के आनी गांव पहुंची। जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात का धूमधाम से स्वागत किया। जिसके बाद दूल्हा विवाह स्थल पहुंचा। लेकिन दूल्हे के इस हरकत की वजह से दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया।

Read More: CG Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले…

नशे में था दूल्हा

आपको बता दें कि आनी गांव के रहने वाले श्री राम चरण की बेटी की शादी पटना के बरदिया निवासी रामवतार के बेटे रमेश कुमार के साथ तय हुई थी। जिसके बाद आज 9 जुलाई को सुबह बारात बैकुंठपुर के आनी गांव पहुंची, तो दुल्हन पक्ष बारात का धूम धाम से स्वागत किया। फिर दूल्हा विवाह स्थल पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस दौरान पूरा बाराती और दूल्हा नशे में दिख रहे थे। दूल्हे की इस हरकत की वजह से  परिजनों के बीच जमकर बवाल हुआ।

Read More: Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, फ्री गेहूं-चावल-चीनी के बाद सरकार मात्र 8 रुपये में देगी यह सामान 

दुल्हन ने दिया जागरूगता का संदेश

आपको बता दें कि पूरा बाराती शराब के नशे में धूत था। इस बात की जानकारी जब दुल्हन को लगी तो उन्होंने तुरंत शादी से इनकार कर दिया और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूगता का संदेश दिया कि इसके अलावा किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp