रायपुर। Mahtari Vandan Yojana 9th Installment : आज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है। दिवाली से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा भी देगी। राष्ट्रपति महिलाओं के खाते में आज महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त जारी करने वाली हैं। महिलाओं के खाते में शुक्रवार को 651.37 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 9वीं किश्त की राशि के वितरण समारोह नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में होगा।
Mahtari Vandan Yojana 9th Installment : बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह रायपुर और दुर्ग में अलग-अलग उच्च शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर रायपुर और दुर्ग जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में रहने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई। एक कल्याणकारी योजना है। इस महतारी वंदन योजना में छत्तीसगढ़ में महिलाओं को। आत्मनिर्भर बनाने के लिए। इस छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई थी। इस महतारी योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वंदन योजना हितग्राही फार्म 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आवेदन भरवाए गए थे इस महतारी वंदन योजना में लगभग 70,00,000 लाख से भी ज्यादा छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं ने महतारी वंदन योजना पर 2024 में ऑनलाइन आवेदन किया था।
1)महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं
2)महतारी वंदना योजना दूसरी कंडिशन के बात करें तो सभी विवाहित महिलाएं होनी चाहिए जो अविवाहित महिलाएं हैं वह महतारी वंदन योजना 2024 के लिए पात्र नहीं होंगे केवल विवाहित महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलने वाला है
3)महतारी वंदना योजना अगली बात करें तो आवेदिका कि जो उम्र हैं वह 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा|
4)महतारी वंदन योजना इसके साथ ही आप सभी को पता ही है की जो ये योजना है इसके तहत आपके बैंक अकाउंट पर सीधे पैसे दिए जाएंगे इसलिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए
5)और जो बैंक खाता है वो आधार से लिंक होना चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा।