छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 19 कोरोना मरीजों की मौत, 2693 नए संक्रमितों की भी पुष्टि, 4871 हुए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 19 कोरोना मरीजों की मौत!Tested 2693 New Corona Patient in Chhattisgarh and 19 Dies

  •  
  • Publish Date - January 31, 2022 / 08:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर: 2693 New Corona Patient छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। प्रदेश में आज 2693 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4871 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 19 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read More: मध्यप्रदेश में आज मिले 8062 नए कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों ने तोड़ा दम, इतने हुए डिस्चार्ज… 

2693 New Corona Patient आज 2693 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 7.36 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 23537 संक्रमितों का उपचार जारी है।

Read More: कल से फिर खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी, कोरोना संक्रमण कम होने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर 314
दुर्ग 372
राजनांदगांव 154
बालोद 65
बेमेतरा 77
कबीरधाम 59
धमतरी 131
बलौदाबाजार 49
महासमुंद 29
गरियाबंद 25
बिलासपुर 139
रायगढ़ 78
कोरबा 81
जांजगीर 125
मुंगेली 47
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 61
सरगुजा 77
कोरिया 30
सूरजपुर 104
बलरामपुर 72
जशपुर 135
बस्तर 69
कोंडागांव 63
दंतेवाड़ा 20
सुकमा 25
कांकेर 158
नारायणपुर 111
बीजापुर 23