शिक्षक बना हत्यारा, पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Teacher turned killer, beat his wife to death, because of this he committed the crime : लोहे के पाइप से पत्नी की सर फोड़ कर हत्या कर दी

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 02:16 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 02:16 PM IST

Drunken teacher husband killed teacher wife: गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शिक्षक पति ने पुलिस के पास जाकर अपना जुर्म कबूल किया। बता दें कि ये पूरी घटना गरियाबंद के मजारकटा गांव की है। जहां पर पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर शराबी पति ने शिक्षिका पत्नी की लोहे के पाइप से सर फोड़ दिया। जिसकी वजह से मौके वारदात पर महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : रेलिंग तोड़कर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी भाजपा विधायक की कार, हालत नाजुक, तीन अन्य भी घायल

यह घटना देर रात 12:00 बजे की है

Drunken teacher husband killed teacher wife: बता दें कि आरोपी शिक्षक पति डोमन ध्रुव इंदागांव के रहने वाले है। वह और उनकी पत्नी मीना ध्रुव गंजईपुरी गांव में शिक्षक शिक्षिका थे। दोनों का 10 साल का बालक भी है, जानकारी के अनुसार बीती देर रात 12:00 बजे के करीब नशे में धुत शिक्षक और अधिक शराब पी रहा था। जिसको देखते हुए शिक्षिका ने अधिक शराब पीने से मना किया तो आरोपी पति ने लोहे के पाइप से उसने पत्नी की सर फोड़ कर हत्या कर दी। आरोपी पति ने बिलकुल भी नहीं सोचा की इस घटना का उसके मासूम बालक पर क्या असर होगा।

यह भी पढ़े: दमोह में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार। हादसे में 1 की मौत, 5 लोग घायल। जबलपुर हाइवे सिग्रामपुर के पास हुआ हादसा

शराबी शिक्षक खुद थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी करवाई

Drunken teacher husband killed teacher wife: वही इस घटना के बाद शराबी शिक्षक खुद थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी करवाई और कहा मैंने पत्नी की हत्या की है। यह सुनकर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचर तपतिश की तो देखा कि लहूलुहान पत्नी की लाश पड़ी थी और लाश के पास बच्चा रो रहा था।हत्या करने के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रात भर दो पुलिस वालों की ड्यूटी आरोपी शिक्षक के साथ अस्पताल में लगाई गई इसके बाद सुबह पुलिस ने मामले की विवेचना कर पर्याप्त साक्ष्य जुटाए। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कंप्लेंट दर्ज कर लिया है।