छग के इन जिलों के लिए केंद्रीय विद्यालयों में वैकेंसी, होली के ठीक बाद इंटरव्यूव, देखें जिलेवार रिक्तियां

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 12:24 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 12:26 PM IST

Teacher recruitment in KV school: प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश के जिन जिलों के केवी में यह भरतिया होंगी उनमे जांजगीर-चाम्पा, कांकेर, जशपुर और जगदलपुर शामिल हैं। बता दें की यह भर्ती वॉल्क-इन-इंटरव्यूव के माध्यम से होंगी। यह सभी भर्ती अंशकालीन शिक्षक के तौर पर होगी।

BJP सरकार अडानी पर फिर मेहरबान, दिया भारी-भरकम ऑर्डर, करेगी 8 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का भुगतान

बात करें कांकेर की तो यहाँ के केवी में कंप्यूटर शिक्षक, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर, क्रीड़ा शिक्षक, नर्स, स्पेशल एजुकेटर और काउंसलर के लिए साक्षात्कार होगा। इसी तरह पीजीटी शिक्षकों के लिए हिंदी, गणित, अंग्रेजी, भौतिकी, भूगोल, अर्थशास्त्र जबकि टीजीटी में संस्कृत, हिंदी, गणित और अंग्रेजी माध्यम के लिए शिक्षकों का साक्षात्कार होगा।

शादियों के मौसम में भारत सरकार बेच रही सस्ता सोना, खरीदने के लिए सिर्फ 5 दिन का वक़्त, प्रति ग्राम में मिलेगी छूट

Teacher recruitment in KV school: इसी तरह जांजगीर-चाम्पा, जगदलपुर और जशपुर के केंद्रीय विद्यालयों में साक्षात्कार लिया जायेगा । यह इंटरव्यूव आगामी 10 मार्च को संपन्न होगा। रिक्तियां, विषय, आहर्ता, समय, की जानकारी के लिए केवी के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक