मूंछों पर ताव, बालों पर दांव, शपथ वाला चुनाव

Taw on moustache, bet on hair : 2003 के चुनाव में बीजेपी के दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मूंछों को दांव पर लगाकर जोगी सरकार से

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 10:50 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 10:50 PM IST

रायपुर : Taw on moustache, bet on hair : 2003 के चुनाव में बीजेपी के दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मूंछों को दांव पर लगाकर जोगी सरकार से कुर्सी छीन ली थी। अब 2023 में इसी तर्ज पर रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय के बालों की बाजी लगाई है और इसके जवाब में मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के हारने पर अपनी मूंछों को दांव पर लगा दिया है। ये सब शुरू हुआ बीजेपी के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन से। गरीबों को पक्की छत मिले, इसके लिए बीजेपी विधानसभा घेराव करने निकली लेकिन पूरा आंदोलन ही चुनावी रंग में रंगा दिखा।

यह भी पढ़ें : ‘उर्दू’ के बहाने जंग, MP में चुनावी रंग 

Taw on moustache, bet on hair : छत्तीसगढ़ में PM आवास के मुद्दे पर बीजेपी ने आरपार की लड़ाई छेड़ दी है। विधानसभा घेराव करने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ दिए.. उन्हें न तो वाटर कैनन की धार रोक पाई और न ही आंसू गैस ही कोई काम आ सकी। यूं तो ये प्रदर्शन गरीबों को पक्का मकान दिलाने के लिए किया गया लेकिन इसने चुनावी मोड़ ले लिया। BJP नेता रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय के बालों पर दांव लगाया तो मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस की हार पर अपनी मूंछों की बाजी लगा दी।

इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने गरीबों को पक्का मकान देने के लिए कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए तो कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के आंकड़ों को ही झूठा बता दिया।

यह भी पढ़ें : रियल एस्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Taw on moustache, bet on hair : गरीबों के नाम पर सियासत तो जमकर हो रही है लेकिन क्या वाकई उनके आशियाने का सपना साकार हो पाएगा। क्या बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन से कांग्रेस सरकार पर दबाव बढ़ेगा और क्या छत्तीसगढ़ सरकार के सर्वे के बाद इसी साल गरीबों को मकान अलॉट हो पाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें