कृषि मंत्री 4 अगस्त को फसल बीमा जागरूकता रथों को करेंगे रवाना, गांव-गांव घूमकर किसानों को देंगे जानकारी

कृषि मंत्री 4 अगस्त को फसल बीमा जागरूकता रथों को करेंगे रवाना, गांव-गांव घूमकर किसानों को देंगे जानकारी! fasal bima jagrukta rath

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 06:54 AM IST,
    Updated On - August 4, 2023 / 06:54 AM IST

रायपुर: fasal bima jagrukta rath कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू 4 अगस्त को दुर्ग स्थित अपने निवास कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रचार-प्रसार के लिए 8 जागरूकता रथों को रवाना करेंगे। राज्य में खरीफ फसलों का बीमा ज्यादा से ज्यादा किसान कराएं, इसके लिए यह जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर किसानों को बीमा संबंधी जानकारी देंगे।

Read More: BC24 JanKarwan in Sukma: संघर्ष से शांति की तरफ बढ़ता सुकमा.. लाल आतंक के साये से लेकर विकास की छाँव तक.. जाने जनकारवां में जिले की समस्याएं..

fasal bima jagrukta rath यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के कारण फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कव्हरेज और इसकी सहायता प्रदान की जाती है, ताकि कृषि में होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। राज्य में खरीफ फसलों के अंतर्गत धान सिंचित एवं असिंचित, मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग एवं उड़द अधिसूचित फसलें हैं, जिनका बीमा किसान करा सकते हैं।

Read More: मणिपुर में झड़प में 19 घायल; इंफाल घाटी में फिर से लगा दिन का कर्फ्यू 

उक्त फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को प्रीमियम राशि का मात्र 2 प्रतिशत राशि देनी होती है, शेष राशि का वहन शासन द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्य प्रभारी ने बताया कि अब तक राज्य के 10 लाख 52 हजार 308 किसान अपनी फसलों का बीमा करा चुके हैं। कृषि विभाग ने शत्-प्रतिशत किसानों से अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त तक कराने जाने की अपील की है, ताकि जोखिम से बचा जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें