बिलासपुर : Bilaspur Fraud News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में तीन शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ठगों ने अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर अधेड़ से 21 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी मैजिक वूमेन एप्लीकेशन के जरिए लड़की की आवाज में बात कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। फ़र्ज़ी सिम, मोबाइल, लैपटॉप सहित 2 लाख 60 हजार रुपए नगद आरोपियों से बरामद हुआ है। साइबर रेंज पुलिस ने कार्रवाई की है।
Bilaspur Fraud News : दरअसल, ग्राम पाली निवासी अधेड़ ने साइबर रेंज थाना में 21 लाख रुपए के धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। ठगों ने फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती कर अधेड़ को ठगी का शिकार बनाया था। मैजिक विमेन एप्पलीकेशन से लड़की के आवाज में बात कर ठगों ने अधेड़ को अपने झांसे में लिया था। इस दौरान ठगों ने अधेड़ को विश्वास दिलाने और ज्यादा रकम ऐंठने के लिए रायगढ़ में एक नाबालिग से भी मिलवाया। बाद में अश्लील वीडियो अपलोड करने, आत्महत्या, सुसाइट नोट की धमकी देकर ठगों ने अलग अलग किस्तों में अधेड़ से 21 लाख रुपए ठग लिए।
Bilaspur Fraud News : ठगों से परेशान होकर अधेड़ ने आखिर में इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। इधर पुलिस ने मामले में जांच करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों ठग प्रितम महंत, कामेश साव और हेमसागर पटेल रायगढ़ के रहने वाले हैं। फ़र्ज़ी सिम, मोबाइल, लैपटॉप सहित 2 लाख 60 हजार रुपए नगद आरोपियों से बरामद हुआ है। धोखाधड़ी के साथ ही साइबर का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।