Mohla Manpur News: एक साथ 11 परिवारों को सुनाया तालिबानी फरमान, गांव से बहिष्कार कर हुक्का पानी किया बंद, जाने क्या है मामला |

Mohla Manpur News: एक साथ 11 परिवारों को सुनाया तालिबानी फरमान, गांव से बहिष्कार कर हुक्का पानी किया बंद, जाने क्या है मामला

Mohla Manpur News: एक साथ 11 परिवारों को सुनाया तालिबानी फरमान, गांव से बहिष्कार कर हुक्का पानी किया बंद, जाने क्या है मामला

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2023 / 02:26 PM IST, Published Date : December 9, 2023/2:09 pm IST

जितेंद्र गायकवाड़, मोहला मानपुर अम्बागढ़।

Mohla Manpur News: नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के पीड़िगपार गांव में तालिबानी फरमान से 11 परिवार को गांव से अलग कर राशन, पानी, बातचीत से वंचित करने का हुक्म जारी कर दिया है। वहीं जहां एक ओर जिला प्रशासन गांव-गांव पहुंच जागरूकता अभियान चलाकर खुद का गुणगान कर रही है तो दूसरी तरफ खाने पीने रोजगार के लिए तरस रहे परिवार को अब तक न्याय क्यों नहीं दिला सकी है।

Read More: UGC NET 2023 Phase 2 Admit Card: जारी हुआ यूजीसी नेट फेस 2 का एडमिट कार्ड, यहां देखें किस दिन से शुरू होने वाली है परीक्षा

लगाया जादूटोने का आरोप

दरअसल, साल 2012 में गांव के स्कूल में स्कूली छात्रों को बिना किसी व्यक्ति द्वारा मारने पीटने का अहसास होने की शिकायत बच्चों ने अपने परिजनों को दी थी, जिसके बाद गांव के लोगों ने बैठक कर तंत्र मंत्र का प्रकोप बताते हुए पूजा पाठ कराया और बैठक में गांव के कायता राम यादव द्वारा जादूटोना करने का आरोप लगाते हुए उसे गांव से बाहर कर दिया गया। साथ ही उनके साथ देने वाले 10 परिवार को भी 11 साल से गांव से बहिष्कार कर दिया। अब तो इस परिवार से गांव में कोई भी व्यक्ति रिश्ता नहीं रखना चाहता और न ही गांव के किसी दुकान से उन्हें राशन, पानी, दवाइयां दे रहा है।

Read More: Kedar Kashyap on Dhiraj Sahu IT Raid: छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू के तार..! नव निर्वाचित विधायक ने कर दी कांग्रेस की बोलती बंद 

Mohla Manpur News: इस वजह से इन परिवार के लोगों को तीन से चार किलोमीटर दूर दूसरे गांव में जाकर दैनिक उपयोग का सामान खरीदना पड़ रहा है क्योंकि गांव द्वारा फैसला लिया गया कि इस पूरे परिवार को गांव के लोगों द्वारा कोई भी राशन, पानी, लेनदेन यहां तक की बच्चों को चॉकलेट,बिस्किट तक नहीं देगा न ही बातचीत करेगा। अगर कोई बात नहीं मानता या फिर उस परिवार को राशन-पानी देने या बात करने की कोशिश करता है तो गांव वालों द्वारा उस पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार जुर्माना की सजा दी जाएगी। जिस वजह से सभी परिवार काफी डरा हुआ है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp