DY CM Arun Sao Statement : ‘कांग्रेस पार्टी का नहीं राज्य का स्कूल है स्वामी आत्मानंद स्कूल’, जानें डिप्टी सीएम अरुण साव ने क्यों कही ये बात

डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीसीसी चीफ दीपक की प्रदर्शन करने वाली धमकी पर पलटवार करते हुए कहा

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 12:04 PM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 01:18 PM IST

रायपुर : DY CM Arun Sao Statement : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने को लेकर राजनीति गरमाई है। एक तरफ जहां सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि, शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी, तो वहीं सपक्ष का कहना है कि, अगर स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदला तो कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी। वहीं अब कांग्रेस के इस बयान पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Interim Bail: गिरफ्तारी के 50 दिन बाद घर पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, माता-पिता के पैर छुकर लिया आशीर्वाद 

आत्मानंद स्कूल कांग्रेस पार्टी का स्कूल नहीं

DY CM Arun Sao Statement :  डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीसीसी चीफ दीपक की प्रदर्शन करने वाली धमकी पर पलटवार करते हुए कहा कि, आत्मानंद स्कूल कांग्रेस पार्टी का स्कूल नहीं है। यह सरकार का, राज्य का स्कूल है। शिक्षा व्यवस्था अच्छी करने के लिए हर संभव कोशिश होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, केंद्र सरकार के सहयोग से सब काम होगा। कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है, कांग्रेसियों जो करना है कर लें।

यह भी पढ़ें : Poet Surjit Patar Passed Away : मशहूर पद्म श्री कवि का दिल का दौरा पड़ने से निधन, साहित्य जगत में दौड़ी शोक की लहर 

राहुल झूठा डर दिखाकर कर भ्रम फैला रहे

DY CM Arun Sao Statement :  राहुल गांधी की मोदी को चर्चा की चुनौती वाले मामले में पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, चर्चा के डर से तो राहुल गांधी भाग रहे है। हम एक एक मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। कांग्रेस जनता के सवाल का सामना नहीं कर पा रही। डिप्टी सीएम साव ने आगे कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए थे प्रेस कॉन्फ्रेंस तक नहीं कर पाए। राहुल झूठा डर दिखाकर कर भ्रम फैला रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp